इस साल 365 में से 89 दिन बंद रहेंगे बैंक

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 11:15 AM (IST)

लुधियाना (राजपाल) : ऑल इंडिया पीएनबी ऑफिसर्स एसो. ने पंजाब स्टेट में वर्ष 2021 में होने वाली छुटिटयों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के मुताबिक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 11 मार्च को महाशिवरात्रि, 29 मार्च को होली, 1 अप्रैल को बैंक होली डे, 2 अप्रैल गुड फ्राई डे, 21 अप्रैल को श्री रामनवमी, 14 मई को ईद, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 30 अगस्त को जन्माष्टमी, 2 अक्तूबर को गांधी जयंती, 15 अक्तूबर को दशहरा, 20 अक्तूबर को महाऋषि वाल्मीकि जयंती, 4 नवंबर को दीवाली, 19 नवम्बर को श्री गुरु नानक देव प्रकाश पर्व तथा 25 दिसम्बर को क्रिसमिस डे की छुटटी होगी। इसके अतिरिक्त इस वर्ष सभी रविवार तथा दुसरे दूसरे  व चौथे शनिवार बैंक बंद रहेंगे। इस तरह बैंक 89 दिन बंद रहेेंगे।

Tania pathak