VIDEO: गांवों में घुसा बारासिंगा, लोगों में दहशत

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 01:07 PM (IST)

कपूरथला(सुनील महाजन): सर्दियों में मैदानी इलाके की तरफ रास्ता भटक जाने से लगातार दाखिल हो रहे जंगली जानवर आम लोगों के लिए खतरनाक साबित होते जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ फगवाड़ा के गांव नरूड़ में भी देखने को मिला, जहां एक बारासिंगा दाखिल हो गया। उसके आने से बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए लोगों से डरता हुआ वह इधर-उधर दौड़ने लगा। खुद को बचाने के लिए जब बारासिंगा एक घर से दूसरे घर कूदने लगा तो गेट पर लगी तीखी ग्रिलों से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई और तुरंत जंगलात विभाग को सूचित किया। इसके बाद लोगों की मदद से जंगलात विभाग ने उसे काबू कर लिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जंगलात विभाग के अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि घायल बारासिंगा का सिविल अस्पताल में इलाज करवाया जाएगा, जिसके बाद उसे सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया जाएगा। बता दें कि जंगलों का काटा जाना जानवरों के रहने के लिए बहुत ही नुकसानदायक साबित हो रहा है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि जंगल का क्षेत्रफल बढ़ाया जाए जिससे जानवर जंगलों में ही रह सकें। 

Edited By

Sunita sarangal