जालंधर के रिहायशी इलाके में घुसा बारासिंघा, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 09:05 AM (IST)

जालंधर (सोनू) : जालंधर के एक रिहायशी इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक जंगली बारासिंघा अचानक गांव के अंदर आ घुसा। यह घटना बारासिंघा गांव की है, जहां ग्रामीणों ने जैसे ही इस जंगली जानवर को देखा, तो डर और हैरानी के चलते तुरंत वन विभाग को इसकी जानकारी दी।

Barasingha animal

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने में जुट गई। थोड़ी ही देर में अधिकारियों ने विशेष जाल की मदद से बारासिंघा को सुरक्षित पकड़ लिया। वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि यदि वे किसी जंगली जानवर को बस्ती के आस-पास देखें, तो घबराने के बजाय तुरंत विभाग को सूचित करें, ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके। विभाग ने यह भी बताया कि पकड़े गए बारासिंघा को अब सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila