बरगाड़ी बेअदबी मामला:  डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख राम रहीम ने दाखिल की याचिका

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 08:51 PM (IST)

फरीदकोट  (राजन): साल 2015 के बरगाड़ी बेअदबी केस में चार्जशीट डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने विवादित पोस्टर लगाने व पावन स्वरूप की बेअदबी करने के केसों में शनिवार को सी.जे.एम. मोनिका लांबा की अदालत में जमानत याचिका दाखिल कर दी। बेअदबी प्रकरण से जुड़े श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप चोरी करने वाले केस में डेरा प्रमुख को पहले से ही जमानत मिली हुई है और इस केस में वह निचली अदालत में जमानती बॉड भी भर चुके है। इस याचिका के आधार पर अदालत ने राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए सुनवाई के लिए 9 मई की तारीख तय की है।

जानकारी के अनुसार बरगाड़ी बेअदबी मामले के समय कुल 3 घटनाएं सामने आई थी। इसमें सबसे पहले 1 जून 2015 को गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरूद्वारा साहिब से श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप चोरी हुआ था। उसी साल 24 सितंबर को इसी गुरूद्वारा साहिब के बाहर विवादित पोस्टर लगाया गया और कुछ समय के बाद 12 अक्टूबर 2015 को गांव बरगाड़ी के गुरूद्वारा साहिब के बाहर पावन स्वरूप की बेअदबी की गई। तीनों घटनाओं के संदर्भ में थाना बाजाखाना में क्रमवार एफ.आई.आर. नंबर 63, 117 व 128 दर्ज है जिसमें पड़ताल के बाद पंजाब पुलिस की एस.आई.टी. की तरफ से डेरा सिरसा के अनुयायियों को गिरफ्तार किया था और केस में डेरा सिरसा के राष्ट्रीय कमेटी के 3 सदस्यों के अलावा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को भी चार्जशीट किया गया। 

इन तीनों केसों में 3 दिन पहले भी डेरा प्रमुख ने वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फरीदकोट की अदालत में पेशी भुगती थी और उसी दिन डेरा प्रमुख ने स्वरूप चोरी केस ( एफ.आई.आर. नंबर 63) में पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय से मिली अग्रिम जमानत के आधार पर फरीदकोट अदालत में 50 हजार का जमानती बॉड भरा था। बाकी दोनों केसों ( एफ.आई.आर. नंबर 117 व 128) में भी नियमित जमानत के लिए अब डेरा प्रमुख ने याचिका दाखिल की है जिस पर 9 मई को सुनवाई होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini