बरगाड़ी कांड के दोषियों को सरकारें बचाती रही हैं : बैंस

punjabkesari.in Monday, Aug 27, 2018 - 08:37 AM (IST)

जालंधर/गोराया(बुलंद, स.ह.): लोक इंसाफ पार्टी के  पंजाब प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस ने यहां पार्टी वर्करों से मुलाकात के दौरान  ‘पंजाब केसरी’ के साथ खास बातचीत करते हुए कहा कि आज जहां सारी राजनीतिक पार्टियां बाबा बकाला में रक्षाबंधन के मौके पर राजनीतिक कान्फ्रैंसें करने में लगी हैं, वहीं उनकी पार्टी बरगाड़ी में हुए गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी व बहबल कलां में सिख संगत पर चलाई गई गोलियों के विरोध में पैदल रोष मार्च निकालने जा रही है। पूरी दुनिया के सिख बरगाड़ी कांड के दोषियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। पंजाब की विभिन्न सरकारें इन दोषियों को बचाती आई हैं।

भगवंत मान लोक इंसाफ पार्टी या खैहरा बारे जो कुछ भी बयान दे रहे हैं, उन्हें लोग सीरियसली नहीं ले रहे।  मान के तीसरे फ्रंट बारे की गई बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि उन्हें भी इसमें शामिल हो जाना चाहिए। राज्य में जल्द ही तीसरा फ्रंट आएगा।  सिद्धू की पाकिस्तान फेरी बारे बैंस ने कहा कि पहली बार हुआ है कि कोई नेता पाकिस्तान गया और गुरुद्वारा साहिब के लिए रास्ते बारे कोई अच्छी खबर लाया। वर्ना कैप्टन साहिब तो आरूसा  को लाए तथा बादल भेडू लेकर आए। मोदी तो अपने देशवासियों को बिना बताए ही चले गए थे। इस मौके पर लम्मा पिंड चौक में पार्टी की जिला इकाई द्वारा उनका सम्मान किया गया। इस दौरान जसबीर सिंह बग्गा, परमिंद्र सिंह काला मौजूद थे।

swetha