बरगाड़ी बेअदबी मामले के आरोपी डेरा प्रेमी प्रदीप कलेर को मिली जमानत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 09:38 AM (IST)

चंडीगढ़: लगभग 9 साल पुराने बरगाड़ी बेअदबी मामले में गिरफ्तार डेरा प्रेमी प्रदीप कलेर को चंडीगढ़ जिला अदालत से जमानत मिल गई है। बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि आरोपी से एस. आई. टी. पूछताछ कर चुकी है और कुछ बरामद भी नहीं होना है। ऐसे में जेल में रखना उचित नहीं है। वहीं, पंजाब पुलिस के वकील ने दलील दी कि आरोपी को जमानत मिली तो राज्य की कानून व्यवस्था पर प्रभाव पड़ सकता है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद में चौफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट अमनइंदर सिंह की अदालत ने जमानत अर्जी मंजूर कर दी।

SIT  ने गुरुग्राम से किया था गिरफ्तार
बता दें कि प्रदीप को इसी साल फरवरी में पंजाब पुलिस की SIT  ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। पंजाब के जिला फरीदकोट की अदालत ने उसे 3 अलग-अलग मामलों में भगोड़ा घोषित कर रखा था। 12 अक्तूबर 2015 को पंजाब के बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी हुई थी। इस मामले में जुलाई 2020 को एसआईटी ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को प्रमुख साजिशकर्ता के तौर पर जबकि डेरा की राष्ट्रीय समिति के तीन सदस्यों हर्ष धूरी, प्रदीप कलेर और संदीप बरेटा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। इस मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी। बाद में एसआईटी की गुजारिश पर मामला फरीदकोट से चंडीगढ़ जिला अदालत में ट्रांसफर कर दिया गया था। SIT लंबे समय से आरोपी प्रदीप कलेर की तलाश में थी।

Content Writer

Vatika