कोरोना संकट के चलते पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, बरनाला और पट्टी जेलें क्वारंटाइन घोषित

punjabkesari.in Friday, Apr 17, 2020 - 01:58 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब सरकार ने अहम कदम उठाते हुए बरनाला और पट्टी जेलों को कारंटाइन के तौर पर घोषित कर दिया है। यह खुलासा जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रैस बयान द्वारा किया।

रंधावा ने बताया कि बरनाला और पट्टी जेलों में बंद 412 कैदियों को अन्य जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया है। नया कैदी क्वारंटाइन घोषित दोनों जेलों में ही पूरी मैडीकल जांच के बाद भेजा जाएगा। यह कदम जेलों को कोरोना वायरस के संभावित खतरे से बचने के लिए एहतियात के तौर पर उठाया गया है। जेल मंत्री ने बताया कि बरनाला जेल के 100 कैदी नई जेल नाभा और 202 कैदी जिला जेल बठिंडा और पट्टी सब जेल के 110 कैदी जिला जेल श्री मुक्तसर साहिब स्थानांतरित कर दिए हैं। इन 412 कैदियों का चैकअप कर स्थानांतरित किया गया है। अब नया कैदी दोनों जेलों को छोड़ अन्य जेल में नहीं भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News