बरनाला के नाम है संगरूर से इतनी बार लोकसभा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2022 - 11:07 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): अगर संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिलती तो इसे हैट्रिक के रूप में देखा जाता लेकिन एक पहलू यह भी है कि संगरूर लोकसभा सीट पर अब तक किसी भी पार्टी का उम्मीदवार हैट्रिक नहीं लगा पाया है जहां तक इस सीट से तीन बार जीतने का सवाल है वो रिकॉर्ड पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला के नाम है वो पहली बार 1977 में जीते थे और फिर 1996 व 1998 के दौरान लगातार दो बार संगरूर के एम.पी. बने।
 
इसके अलावा रंजीत सिंह व गुरचरण सिंह अलग-अलग समय के दौरान दो बार संगरूर से सांसद बने जिस लिस्ट में अब सिमरनजीत मान का नाम भी शामिल हो गया है जो वैसे तो अब तक कुल तीन बार एम.पी. बने हैं जिनमें एक बार तरनतारन और उन्हें दो बार संगरूर से जीत हासिल हुई है। हालांकि संगरूर से लगातार दो बार जीत हासिल करने का रिकॉर्ड अभी भी बरनाला के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाम ही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila