बसंत मौके सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला SHO आया मीडिया के सामने, बताई सच्चाई
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 05:49 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_46_398828251sho.jpg)
फरीदकोट : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें चाइना डोर को लेकर पकड़े गए एक दुकानदार को छुड़ाने के चलते एस.एच.ओ. व विधायक के बीच फोन कॉल पर तू-तू-मैं-मैं होती दिखाई गई थी। यह वीडियो वास्तविक है या इसे ऐसे ही फिल्माया गया है। इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए पंजाब केसरी टीम ने वीडियो के बीच एस.एच.ओ. से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह एक स्टेज कलाकार हैं और अक्सर जन मुद्दों पर ऐसी फिल्में बनाते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि चाइना डोर पंजाब के लोगों के लिए गंभीर समस्या है। यह जहां आम लोगों के लिए जानलेवा है, वहीं पशु-पक्षियों के लिए भी जानलेवा है। इसी कारण उन्होंने यह वीडियो बनाया ताकि आम जनता और सरकार को लोगों की समस्याओं से अवगत कराया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here