बटाला पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में सुपरिडैंट समेत 3 कर्मचारी सस्पैंड

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 07:16 PM (IST)

गुरदासपुर(हरमनप्रीत)- इस वर्ष बटाला में पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट होने के कारण हुए बड़े जानी माली नुक्सान सबन्धी कुछ दिन पहले मुकम्मल हुए मजिस्ट्रियल पड़ताल रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने तीन कर्मचारियों को सस्पैंड कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इस विस्फोट ने न केवल 42 के करीब कीमती जानें ली थी बल्कि इसके साथ दूर-दूर तक लोगों की इमारतों का भी बड़ा नुक्सान हुआ था। इस कारण यह मामला पूरे पंजाब सहित देश में चर्चा का विषय बना था कि आखिर बटाला में इतने बड़े स्तर पर पटाखे किस की परवानगी के साथ स्टोर किए गए थे और साथ ही यह बात भी चर्चा का विषय बनी थी कि आखिर यह फैक्ट्री लाइसैंस के बगैर कैसे चल रही थी। 

इस सबन्ध में सरकार की हिदायतों पर गुरदासपुर के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) तेजिन्दरपाल सिंह ने इस मामले की बारीकी के साथ जांच करके जिलाधीश द्वारा सरकार को भेजी थी। इस रिपोर्ट के बाद अब सरकार ने तीन मुलाजिमों को आरोपी मानते आज अनिल कुमार सुपरिडैंट ग्रेड-2 गुरदासपुर को तुरंत नौकरी से सस्पैंड करके उप मंडल मैजिस्ट्रेट दीनानगर में उनका हैडक्वाटर बनाया है। इसी तरह मुल्क राज जूनियर सहायक (अब बिल क्लर्क तहसील कार्यलय गुरदासपुर) को नौकरी से सस्पैंड करके उप मंडल मैजिस्ट्रेट डेरा बाबा नानक के कार्यलय में हैडक्वाटर बनाया है। इसी मामले में गुरिन्दर सिंह जूनियर सहायक (अमला शाखा) को तुरंत नौकरी से सस्पैंड कर दिया गया है जिनका हैडक्वाटर कार्यलय उप मंडल मैजिस्ट्रेट, डेरा बाबा नानक में बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News