बटाला गैं''गवार : घनश्यामपुरिया गैं''ग ने जग्गू भगवानपुरिया को किया खुला चैलेंज
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 02:43 PM (IST)

पंजाब डेस्क : शुक्रवार रात बटाला में एक गंभीर गैंगवार हुआ, जिसमें दो युवकों की गोली लगने से मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस वारदात की जिम्मेदारी हैरी चट्ठा गैंग ने ली है, जो कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से जुड़ा माना जाता है। हैरी चट्ठा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर कहा कि बटाला में काका बुल्लोवाल की हत्या उन्होंने की है।
गैंग की ओर से यह भी दावा किया गया कि काका बुल्लोवाल ने अपने इलाके में भाई दीपू अजनाला के कातिल, धोनी लंडा गैंग के आदमी बिल्ला मंगा को पनाह दी थी जिसके कारण उनकी हत्या की गई। साथ ही उन्होंने धमकी दी है कि जिन भी लोगों का इस मामले से संबंध होगा, उनका भी खात्मा किया जाएगा।
इस वारदात के बाद जग्गू भगवानपुरिया और गोपी घनश्यामपुरिया गैंग के बीच तनाव और बढ़ गया है। गोपी घनश्यामपुरिया के भाई मन घनश्यामपुरिया ने एक वीडियो जारी कर चट्ठा गैंग को कड़ी चेतावनी दी है और आमने-सामने मुकाबले की बात कही है। गैंगस्टरों के बीच सोशल मीडिया पर भी तकरार जारी है, जहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को चुनौती दी है और धमकियां दी हैं। गोपी घनश्यामपुरिया के भाई मन घनश्यामपुरिया ने एक वीडियो जारी कर हैरी चट्ठा ग्रुप को सबक सिखाने की धमकी दी है। गैंग की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर खुला चैलेंज भी दिया गया है। पोस्ट में कहा गया - "बहुत गलत किया, सामने आकर मुकाबला करो। मां कसम बहुत मजा आएगा। इसके अलावा वीडियों जारी कर कहा गया-तुम्हारी मां क्या हो गई, कोई झांसी की रानी हो गई। कुछ समय पहले जग्गू की मां की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
वारदात के दौरान बटाला के चंदा बूट हाउस के मालिक एडवोकेट चंद्र चंदा, उनकी दुकान के सुरक्षा गार्ड सरबजीत सिंह समेत कई लोग घायल हो गए। गोलीबारी में सरबजीत काका (35) और कनव महाजन की मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here