बठिंडा AIIMS जनता को समर्पित, 10 रुपए की पर्ची कटवाकर मरीज ले सकेंगे OPD सेवाओं का लाभ

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2019 - 02:09 PM (IST)

बठिंडा(परमिंद्र): बठिंडा एम्स (ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मैडीकल साइंसिज) आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन  तथा बंठिडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल द्वारा जनता को समर्पित कर दिया गया। बेशक एम्स में ओ.पी.डी. के एक दर्जन से अधिक विभाग हैं लेकिन आज से मरीजों के लिए लगभग एक दर्जन विभागों द्वारा ओ.पी.डी. शुरू कर दी गई है। मरीज 10 रुपए की पर्ची कटवाकर माहिर डाक्टरों से चैकअप करवा सकेंगे, जबकि उन्हें दवाइयां भी अमृत फार्मेसी के माध्यम से सस्ती मुहैया करवाई जाएंगी। इस मौके पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू के अलावा कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी व अन्य नेतागण उपस्थित थे। 

शुरूआत में 1000 मरीजों की होगी जांच : हरसिमरत
 केंद्रीय फूड प्रोसैसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बताया कि बठिंडा में स्थापित किए गए एम्स की शुरूआत से मालवा क्षेत्र के लोगों को आजादी के बाद पहली बार अत्याधुनिक सेहत सुविधाएं मुहैया हो पाएंगी। शुरूआती दौर में संस्थान में प्रतिदिन 1000 मरीजों की जांच होगी। बहुत जल्द इनकी गिनती प्रतिदिन 5000 मरीज पहुंच जाएगी। संस्थान में अत्याधुनिक उपकरणों के साथ मरीजों की जांच पड़ताल व टैस्ट आदि बेहद वाजिब कीमतों पर किए जाएंगे। 45 बैडों का ट्रॉमा सैंटर भी अगले साल काम करना शुरू कर देगा। मैडीकल कालेज की कक्षाएं पहले ही बाबा फरीद यूनिवर्सिटी की ओर से शुरू कर दी गई हैं, जिन्हें जल्द ही बङ्क्षठडा शिफ्ट कर दिया जाएगा। 

इन विभागों की ओ.पी.डी. की हुई शुरूआत 
फिलहाल एम्स बठिंडा में केवल ओ.पी.डी. की शुरूआत की जा रही है लेकिन मरीज को एकदम दिक्कत आने पर उसे एमरजैंसी सेवाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। एम्स में 750 बैड्स की भी व्यवस्था है लेकिन इमारत व अन्य कार्य चल रहे हैं। मरीजों के लिए विभिन्न टैस्टों की व्यवस्था की गई है जो वाजिब रेट पर किए जाएंगे। एम्स में 60 माहिर डाक्टरों की तैनाती पहले ही की जा चुकी है। एमरजैंसी व आई.पी.डी. की सेवाएं नवम्बर 2020 से शुरू हो जाएंगी।

  •  ऑर्थोपैडिक 
  •  जनरल सर्जरी में आन्कोलॉजी व यूरोलॉजी 
  •  ऑफथमालॉजी 
  •  मानसिक रोगों 
  •  ई.एन.टी. 
  •  चर्म रोगों 
  •  गायनी 
  •  डैंटल
  •  बच्चों की जांच 
  •  जनरल मैडीसन
  •  रेडियोलॉजी 

swetha