बठिंडा AIIMS जाने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर, अब 40 रुपये में...
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 12:03 PM (IST)
पंजाब डेस्क : बठिंडा AIIMS अस्पताल जाने वाले मरीजों और उसके परिजनों के लिए बेहद जरूरी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार AIIMS के बाहर एक धर्मशाला तैराय की गई है जिसमें 260 बैड है और यहां मात्र 70 रुपये में रहने का प्रबंध किया गया है। इसके साथ ही 40 रुपये में खाने की भी सुविधा है। इलाज के लिए AIIMS आने वाले लोगों को सुविधा देने के लिए द्वारका दास मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा धर्मशाला का निर्माण किया गया है।
इस धर्मशाला में हॉल और कमरे बनाए गए हैं। वहीं कोरोना जैसी महामारी आने पर भी धर्मशाला में 100 बेड का अस्पताल खोला जा सकता है और लोग यहां प्राइवेट कमरे भी ले सकते हैं। इस धर्मशाला में लंगर हॉल बनाया गया है ताकि लोगों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

