बठिंडा पासपोर्ट कार्यालय का अधिकार क्षेत्र मानसा तक बढ़ाया जाए: हरसिमरत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 10:58 AM (IST)

बठिंडा (विजय): केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर से आग्रह किया है कि बठिंडा पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का अधिकार क्षेत्र बढ़ाकर मानसा तक कर दिया जाए । उन्होंने कहा कि ऐसा करने से मानसा के लोगों , जिन्हें पासपोर्ट सेवाओं के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ता है, को बड़ी राहत मिलेगी।

इस संबंधी विदेश मंत्री को लिखी चिट्ठी में बीबी बादल ने बताया कि मानसा के लोगों की मांग है कि मानसा में पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाया जाए, क्योंकि उन्हें पासपोर्ट सेवाएं लेने के लिए 185 किलोमीटर लंबा सफर कर चंडीगढ़ जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि मानसा, बठिंडा से सिर्फ 55 किलोमीटर दूर है, इसीलिए बठिंडा पासपोर्ट सेवा केंद का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने से मानसा जिले के लोगों के लिए पासपोर्ट सेवाएं लेना बहुत आसान हो जाएगा। विदेश मंत्री से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए श्रीमती बादल ने कहा कि इससे मानसा के लोगों , जिन्हें पासपोर्ट सेवाएं लेने के लिए चंडीगढ़ जाना बहुत मुश्किल लगता है, की एक चिरकालीन मांग पूरी हो जाएगी।

Vatika