Bathinda: मेयर रमन गोयल से छीनी सारी सुविधाएं, इन्होंने संभाला मेयर का पद

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2023 - 06:25 PM (IST)

बठिंडा : बठिंडा नगर निगम के कमिश्नर शौकत अहमद ने शुक्रवार को एक पत्र जारी कर मेयर रमन गोयल को दी जा रही सभी सुविधाएं वापस ले ली हैं। नगर निगम बठिंडा में मेयर का पद खाली होते ही सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान ने मेयर पद संभालते ही 16.65 करोड़ रुपए के वर्क ऑर्डर जारी कर दिए हैं। अभी मेयर का चुनाव होना बाकी है, संवैधानिक तौर पर रिक्त पद पर सीनियर डिप्टी मेयर मेयर का कार्यभार संभालते हैं, जिसके तहत उन्होंने नगर निगम कमिश्नर के साथ बैठक में हिस्सा लिया।

बैठक में 2 नई गौशालाओं के निर्माण के वर्क आर्डर के अलावा अन्य प्रस्तावों को 10 मिनट के भीतर मंजूरी दे दी गई, जबकि वित्त समिति के सभी सदस्यों के उपस्थित न होने के कारण एफ एंड सीसी की यह बैठक एक सप्ताह पहले स्थगित कर दी गई थी। एफ एंड सीसी की बैठक में 16 करोड़ 65 लाख रुपए के 9 विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है। इनमें से कई के लिए वर्क ऑर्डर जारी किया जाना था।

बैठक में संजय नगर और डीएवी कॉलेज के शेड के विस्तार के अलावा शहर में जलापूर्ति बढ़ाने और बेसहारा मवेशियों को रखने के लिए गौशाला में शेड बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में कार्यवाहक मेयर एवं सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान, डिप्टी मेयर मास्टर हरमंदर सिंह सिद्धू, नगर निगम कमिश्नर, सदस्य बलजिंदर सिंह ठेकेदार, प्रवीण गर्ग, एक्सियन राजिंदर कुमार मौजूद रहे। पारित प्रस्तावों में निगम की दुकान नंबर 1, 2, 4, 7, 12, 19, 28, 29 की मुरम्मत व नवीनीकरण के लिए 6.54 लाख रुपए का प्रस्ताव दिया गया, जिसमें राजीव कोआपरेटिव सोसायटी ने रेट अनुपात दिया था। 23.23 प्रतिशत कम, 20 हजार रुपए के टेंडर वर्क ऑर्डर दिए गए।

इसके अलावा अमरीक सिंह रोड की पुरानी पंपिंग मशीन की जगह 22.65 लाख रुपए की लागत से नई मशीन लगाने का प्रस्ताव है, इसलिए बंसल ब्रदर्स ने 15.86 फीसदी कम भाव 19.05 लाख रुपए का टैंडर जारी किया है। इसके अलावा हररायपुर की सरकारी गौशाला में 2.5 एकड़ में गायों को रखने के लिए शेड बनाने के लिए 348.81 लाख रुपए का प्रस्ताव है, जिसमें पीके बंसल ने 14.22 की कम दर पर 2,99,29,540 रुपए का टेंडर जारी किया है। इसी प्रकार ग्राम झुंबा में 7.5 एकड़ में बन रही नई गौशाला के शेड निर्माण के लिए 599.76 लाख रुपए का प्रस्ताव बनाया गया है।

इसलिए अशोक कुमार बंसल की ओर से 18.51 प्रतिशत कम दर पर 4,88,74,344 रुपए का टेंडर जारी किया गया। बल्लाराम नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मोहल्ला क्लिनिक में तब्दील कर नया लुक देने के लिए 17.93 लाख रुपए का बजट रखा गया है। इसलिए द मान रामपुरा सहकारी सभा की ओर से 18 प्रतिशत की दर से 14,70,260 रुपए का टेंडर जारी किया गया था। कम दर संजय नगर छपार की मुरम्मत के लिए 446.39 लाख रुपए प्रस्तावित किए गए। इसके मुकाबले अशोक कुमार बंसल ठेकेदार ने 16.51 प्रतिशत कम दर पर 4,54,51,477 रुपए का टेंडर जारी किया था।

बसंत विहार के सामने डीएवी कॉलेज के पीछे छप्पर की मुरम्मत के लिए 273.17 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया है, जिसमें 5 ठेकेदार फर्मों ने टेंडर जारी किए हैं, जिसमें से यश कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 2,00,33,908 रुपए का टेंडर जारी किया है। 8.60 फीसदी कम दर के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में पानी की टैंकियां के जरिए पानी सप्लाई करने के लिए नैब इंटरप्राइजेज का 1 साल का वर्क आर्डर नवंबर में समाप्त हो रहा है, जिसके लिए 27.71 लाख रुपए का नया प्रस्ताव बनाया गया है। नगर निगम ने 8 नवंबर को ईपीएम के माध्यम से इसकी प्रशासनिक स्वीकृति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।

शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नलों की मुरम्मत के लिए 27.75 लाख रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसलिए आरआर इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से 4.03 फीसदी कम दर पर 24,71,227.50 रुपए का टेंडर जारी किया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini