बादल की सिक्योरिटी में तैनात गार्ड का बठिंडा नहर से मिला शव

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 03:22 PM (IST)

बठिंडा(कुनाल): पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के सिक्योरिटी गार्ड हरजोत सिंह का शव बठिंडा नहर से मिला है। शव मिलने सेे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हरजोत सिंह अचानक बुधवार से गायब था। इस दाैरान काफी तलाश के बाद उसका पता नहीं चला। वीरवार को उसकी गाड़ी बठिंडा नहर के पास खड़ी मिली। बता दें कि मृतक हरजोत के पिता भी पुलिस में तैनात थे और बादलों की सुरक्षा टीम के साथ जुड़े हुए थे। लगभग 9 साल पहले हरजोत के पिता की मौत होने के बाद उनकी नौकरी हरजोत को मिली थी।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार सहारा वर्कर ने बताया कि उनको फोन पर सूचना मिली थी कि नहर में एक शव तैर रहा है जिसके बाद उन्होंने शव को नहर से बाहर निकाल कर पुलिस को सूचित किया। घटनास्थल पर बठिंडा के एसएसपी डा. नानक सिंह अन्‍य पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। डा. नानक सिंह ने कहा कि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि हरजोत सिंह की मौत नहर में डूबने से हुई है या उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंका गया है। उन्‍होंने कहा कि मामला संदिग्ध होने के चलते पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News