सुखबीर के पैर छूने पर मुश्किल में फंसे बठिंडा के DSP

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 05:11 PM (IST)

बठिंडा :  अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल जब बठिंडा पहुंचे तो वहां ड्यूटी पर तैनात एक डी.एस.पी. ने उनके पांव छूने की कोशिश की तो उन्होंने ऐसा करने से रोक दिया मगर किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। अब डी.एस.पी. मुश्किल में फंसता लग रहा है क्योंकि यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। 

बताया जाता है कि बठिंडा के हांडी रिजॉर्ट में अकाली दल की तरफ से सर्किल मीटिंग बुलाई गई सुखबीर वहां पहुंचे तो डी.एस.पी. करन शेर सिंह ढिल्लों ने गाड़ी से उतरते ही उनके पैरों को हाथ लगा दिया। यह कार्रवाई कैमरे में कैद हो गई। इस संबंध में बठिंडा के आई.जी.एम.एफ फारुकी ने कहा कि डी.एस.पी. ने ड्यूटी दौरान सुखबीर सिंह बादल के पैर छूए जो कि गलत है, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।

वहीं इस मामले में चुनाव आयोग को पत्र लिख कर भेज दिया गया है और आगे जो भी कार्रवाई होगी वह चुनाव आयोग के दिशा -निर्देशों पर की जाएगी।उधर, पंजाब एकता पार्टी के बठिंडा से उम्मीदवार सुखपाल खैहरा ने कहा कि पुलिस इन राजनीतिक लोगों के दबाव में है। खैहरा ने कहा कि ऐसे पुलिस आधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। 

Vatika