Weekend Lockdown में बठिंडा में पसरा सन्नाटा, पूरी तरह बंद रहे बाजार

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 03:57 PM (IST)

बठिंडा (स.ह.): कोरोना महामारी को रोकने के लिए पंजाब भर में सरकार द्वारा शनिवार व रविवार को लगाए गए लॉकडाउन के दौरान शनिवार को बठिंडा में पूरी तरह बाजार बंद रहे। मेडिकल स्टोर्स व कुछ जरूरी वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी मुख्य बाजार व बाहरी इलाकों में स्थित दुकानें बंद रहीं। बाजार बंद रहने के कारण सड़कों पर आवाजाही भी बेहद कम रही।

हालांकि अस्पतालों में दाखिल मरीजों के परिजन, सेहत मुलाजिम आदि बाहर निकले लेकिन कारोबारियों ने अपने कामकाज पूरी तरह बंद रखे। पुलिस की ओर से भी विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी की गई व बाहर घूमने वाले लोगों की जांच की गई। यातायात कम होने के कारण ट्रैफिक पुलिस की नाकाबंदियां भी कम दिखाई दीं। लॉकडाउन को देखते हुए अधिकांश लोग अपने घरों में ही रहे जिस कारण बसें भी सड़कों पर कम दिखाई दीं। मुख्य बस स्टैंड पूरी तरह सुनसान पड़ा रहा व अधिकांश निजी बसें नहीं चलीं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से पेश आया जाएगा। इस दौरान पुलिस ने कई जगहों पर चैकिंग भी की व उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई। लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके भी बंद रहे हालांकि कुछ ठेकों पर शराब चोरी छुपे बिकती भी रही। महानगर की मुख्य सब्जी मंडी में भी कामकाज बंद रहा व मंडी सुनसान रही।

 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

prince