पंजाब में सबसे 'मंहगा' होगा बठिंडा लोकसभा सीट से चुनाव

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2019 - 02:05 PM (IST)

बठिंडा(वैब डैस्क): लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब का सट्टा बाजार काफी सरगर्म है। खासकर बठिंडा, फिरोजपुर और गुरदासपुर सीट पर काफी सट्टा लग रहा है। अंदाजे के मुताबिक केवल बठिंडा में ही करीब 100 करोड़ का सट्टा लगने के चर्चे हैं। पिछले कई दिनों से सट्टा बाजार में बठिंडा सीट को लेकर भाव बढ़ता जा रहा है। रोजमर्रा  2 बार सट्टा बाजार अनुमान जारी कर रहा है।

अहम सूत्रों ने बताया कि बठिंडा शहर से बाहरी कालोनी में एक मुख्य राजनैतिक पार्टी ने वोटों की खरीदो -फरोख्त रा रणनीति बनाई है। बठिंडा शहर के कुछ इलाकों में वोट का मूल्य भी निकाला गया है।  सूत्र बताते हैं कि अगर राजनीतिक मैच ज्यादा फंसा तो वोट का भाव 5 हजार रुपए तक भी जा सकता है। सूत्र बताते हैं कि घर वापसी वाले कुछ नेताओं की जेब भी गर्म की गई है। 

 बठिंडा और मानसा विधानसभा हलके में कांग्रेस पार्टी पिछले काफी समय से मजबूत नजर आ रही है।  2014 के लोकसभा चुनाव में  केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को बठिंडा और मानसा शहर में से बड़ा राजनीतिक झटका लगा था। इसी डर से अब बठिंडा और मानसा शहर में सबसे अधिक जोर अकालियों ने दिया हुआ है। 

swetha