बठिंडा में घटा भयानक हादसा, 2 नौजवानों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 07:38 PM (IST)

संगत मंडी(मनजीत): गांव चक्क अतर सिंह वाला में कार व गैस सिलेंडरों से भरी गाड़ी में आमने सामने टक्कर में दो व्यक्ति की मौत और दो गंभीर जख्मी हो गए। हादसे के कारण कार की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है।

जानकारी अनुसार दोपहर समय होडा सिटी कार सवार अमृतपाल सिंह पुत्र गुरमीत सिंह, नवजोत सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी खियोवाली अपने गांव के बठिंडा तरफ जा रहे थे जबकि भारत गैस कंपनी की शेर गैस ऐजंसी के कर्मी बलदेव सिंह पुत्र गुरजंट सिंह व कुलवंत सिंह पुत्र राम सिंह निवासी बादल अपनी बलैरो पिकअप गाड़ी पर गांव नंदगढ़ में गैस सिलेंडरों की सप्लाई देकर वापिस बादल जा रहे थे। जब दोनों वाहन उक्त स्थान पर पहुंचे तो तेज रफ्तार कार संतुलित होकर डिवाइडर को तोड़ती हुई सीधी पिकअप गाड़ी से टकरा गई। 

हादसे का पता चलते ही बड़ी गिनती में गांव वासी मौके पर पहुंचे और सूचना मिलने पर थाना नंदगढ़ के प्रभारी सुनील कुमार भी पुलिस पार्टी सहित घटना स्थान पर पहुंचे जिन्होंने वाहनों को सड़क के किनारे करवाकर आवाजाई को बहाल करवाया। हादसे दौरान घायलों को बठिंडा के अस्पताल पहुंचाया जहां पिकअप सवार बलदेव सिंह व कुलवंत सिंह की इलाज दौरान मौत हो गई जबकि कार सवार दोनों व्यक्तियों की हालत नाजुक बनी हुई है। 

थाना प्रभारी ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल 
हादसे दौरान थाना प्रभारी सुनील कुमार ने हादसाग्रस्त वाहनों को किनारे कर सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर अपनी सरकारी गाड़ी में बिठाकर इलाज हेतु बठिंडा के अस्पताल पहुंचाया। गांव वासियों का कहना था कि थाना प्रभारी द्वारा अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपना इंसानी फर्ज पछानते हादसे दौरान घायलों की हर संभव मद्द करते उनको इलाज के लिए खुद बठिंडा छोड़कर आए। 

Vaneet