बठिंडा थर्मल प्लांट को गिराए जाने की प्रक्रिया तुरंत रोकें प्रधानमंत्री: भगवंत मान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 11:20 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): श्री गुरु नानक देव थर्मल प्लांट बठिंडा को पराली से चलाए जाने के संबंध में प्रधानमंत्री दफ्तर द्वारा दिखाई रुचि को एक उम्मीद के तौर पर देखते हुए आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

पत्र में अपील की है कि सबसे पहले प्रधानमंत्री श्री गुरु नानक देव को समर्पित थर्मल प्लांट का अस्तित्व बचाने के लिए तुरंत दखलअंदाजी करें।मान ने पत्र लिख थर्मल प्लांट की स्थापना से लेकर गिराए जाने के फैसलों बारे विस्तार से जानकारी दी है। प्रधानमंत्री से मांग की है कि वह दखलअंदाजी द्वारा सबसे पहले पंजाब सरकार की तरफ से थर्मल प्लांट के चारों इकाइयों को तोडऩे संबंधी जारी ई-टैंडर की प्रक्रिया पर रोक लगाएं, जो 20 अगस्त को खुलना है।

भगवंत ने लिखा कि प्रस्ताव मुताबिक भारत सरकार की वित्तीय सहायता से थर्मल इकाइयों को पराली (बायोमास) में तबदील कर लिया जाता है तो किसानों के साथ-साथ वातावरण को भी बड़ा लाभ मिलेगा। मान ने अपील की है कि इसको ध्यान में रखते हुए पी.एम.ओ. थर्मल प्लांट को पंजाब सरकार की ओर से गिराए जाने की प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News