प्याज से भरे ट्रक को लूटने की नीयत से किया ड्राइवर का कत्ल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2019 - 02:09 PM (IST)

बठिंडा (विजय): बठिंडा के बादल रोड पर आज सुबह करीब 4 बजे प्याज से भरा ट्रक लूटने की नीयत से ट्रक ड्राइवर का तेजधार हथियारों से कत्ल करने का मामला सामने आया है। वहीं साथ बैठे ट्रक मालिक ने ट्रक को वहां से भगा लिया और ट्रक को लूटने से बचाया। पुलिस द्वारा इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

PunjabKesari

जानकारी अनुसार सोमवार रात्रि 3 बजे के बाद पुलिस को सूचना मिली कि ट्रक में सवार कुछ लोगों ने प्याज से भरे ट्रक को रोककर उसे लूटने की कोशिश की व ड्राइवर को बुरी तरह घायल कर दिया। ट्रक मालिक बिंद्र सिंह निवासी बरनाला ने बताया कि वह नासिक से प्याज भर कर लाया था उसके साथ उसका ड्राइवर बनवारी लाल (25) वासी गंगानगर उसके साथ था। दिन के समय मालिक बिंद्र ट्रक चलाता था जबकि रात में उसका सहायक ड्राइवर ट्रक चलाता था। रात्रि लगभग 3 बजे डबवाली की ओर से ट्रक जैसे ही रामपुरा को जाने के लिए निकला तो नन्हीं छांव चौंक से पहले ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी रोककर चाय पी और रामपुरा की ओर चल पड़ा। थोड़ी दूरी पर ही एक खाली ट्रक जिसमें तीन लोग सवार थे, ने आकर रास्ता रोक लिया और ड्राइवर को नीचे उतरने के लिए कहा।

PunjabKesari

जैसे ही ड्राइवर ने शीशा खोला तो उन्हे अज्ञात लुटेरों ने किरच मारी। ट्रक मालिक बिंद्र सो रहा था तो खून से लथपथ ड्राइवर ने उसे जगाया और कहा कि ट्रक लूटा जा रहा है। बिंद्र ने ड्राइवर को पीछे हटा कर खुद गाड़ी चलानी शुरू कर दी और तेजी से ट्रक भगाकर अपनी जान बचाते हुए 100 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम व 108 एम्बुलैंस को फोन कर दिया। रास्ते में एम्बुलैंस मिली और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस को मामला संदिग्ध भी नजर आ रहा है क्योंकि ट्रक में 30 टन प्याज भरा था जबकि दूसरा ट्रक खाली था। भरा ट्रक खाली ट्रक से कैसे आगे निकल सकता है, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News