होली के उपलक्ष्य में आज से दौड़ेगी बठिंडा-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रैस

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 08:23 AM (IST)

जैतो(पराशर): उत्तर रेलवे ने आगामी होली पर्व के अवसर पर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए विभिन्न शहरों से विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। 

जानकारी के अनुसार बठिंडा-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रैस विशेष ट्रेन संख्या 04998 बठिंडा से 1 से 8 मार्च तक व 04997 वाराणसी से 2 से 9 मार्च तक चलेगी। ट्रेन का ठहराव रामपुराफूल, बरनाला, धूरी, नाभा, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, जगाधरी, सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ व सुल्तानपुर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में होगा। आनंद विहार (टर्मिनल) श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा ट्रेन 04401 आनंद विहार से सोमवार व वीरवार को 2 से 12 मार्च तक तथा 04402 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से मंगलवार व शुक्रवार को 3 से 13 मार्च तक चलेगी। ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में ऊधमपुर, जम्मू-तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला, कैंट, जगाधरी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सिटी व गाजियाबाद रहेगा।

Edited By

Sunita sarangal