पंजाब के सरकारी ऑफिसर पर गिरी गाज, कारनामा ऐसा कि सुन नहीं होगा यकीन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 03:05 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में बी.डी.पी.ओ. सुखजिंदर सिंह पर गाज गिरी है। दरअसल, पंजाब सरकार ने होशियारपुर ब्लॉक-1 में तैनात सीनियर सहायक (अकाउंट्स) सुखजिंदर सिंह, जिनके पास बी.डी.पी.ओ. माहिलपुर का अतिरिक्त चार्ज था, पंजाब सरकार ने निलंबित कर दिया है।  

ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के प्रशासनिक सचिव अजीत बालाजी जोशी द्वारा जारी पत्र के अनुसार सुखजिंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय आर.डी.ए.-1 शाखा मुख्यालय, विकास भवन, एस.ए.एस. शहर मोहाली में रहेगा।

बताया जाता है कि जय गोपाल धीमान द्वारा उठाए गए इस गंभीर मामले में आरोप यह था कि बी.डी.पी. ओ. के अतिरिक्त कार्यभार के दौरान इस अधिकारी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एक करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला किया। इस मामले का पर्दाफाश करने वाले जय गोपाल धीमान को इस कार्रवाई के लिए डी.सी. आशिका जैन, राज्य की मुख्य सचिव और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह मामला सी.बी.आई. को सौंपा जाए नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News