FB पर किसी लड़की को फ्रेंड बनाने से पहले सावधान, आपके साथ भी हो सकता है ऐसा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 22, 2022 - 08:50 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): सोशल मीडिया फेसबुक पर किसी अनजान लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट असेप्ट करने से पहले सावधान हो जाए। दरअसल, विदेशी महिला बनकर फेसबुक पर दोस्ती के बाद लाखों रुपए की ठगी मारने के मामले में थाना इस्लामाबाद की पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। वीर शर्मा ने बताया कि 6 माह पहले उसकी ऑनलाइन एक महिला के साथ दोस्ती हो गई थी, जो खुद को लंदन की रहने वाली बताती थी।

चैटिंग के दौरान उसने खुद को एक रीयल एस्टेट कारोबार करने वाली बताया और उसे कहा कि उसने एक पार्सल भेजा है जिसकी तस्वीर भी उसने डाली जिसमें 50 हजार पाऊंड, 4 सोने की चेन, 2 सोने की घडिय़ां, आई-फोन, लैपटॉप, एपल वॉच व परफ्यूम था। कुछ दिनों बाद उसे दिल्ली से एक फोन आया जिसने खुद को कस्टम अधिकारी बताया और कहा कि आपके नाम का जो पार्सल है उसकी ड्यूटी 42 लाख बनती है, यह राशि चुकाने के बाद पार्सल मिलेगा। इसके ऐवज में उसने ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर दिया, लेकिन बाद में उसे पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Content Writer

Vatika