हो जाए सावधान! पंजाब के इस शहर में मोबाइल चोरों का गिरोह सरगर्म

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 04:02 PM (IST)

पट्टी- आज कल चोरी की घटनाएं इतनी बढ़ गईं हैं, जिससे लोगों में टेंशन का माहौल बना हुआ है। ऐसी ही एक खबर तरनतारन के पट्टी से सामने आई है। पट्टी क्षेत्र में मोबाइल चोर गिरोह पूरी तरह से सक्रिय है। गिरोह रात के समय घर में घुसते हैं और वारदातों को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं। इन घटनाओं से आस-पास के लोग बहुत परेशान हैं।

जानकारी देते हुए वार्ड नंबर 3 गली नंबर 8 नजदीक शहीद भगत सिंह स्कूल निवासी सुच्चा सिंह पुत्र बगीचा सिंह ने बताया कि 10 दिन पहले उनके घर में दीवार फांदकर चोर आए थे। उनका परिवार सो रहा था और चोरों ने उनके दो मोबाइल फोन चुरा लिए, एक ओप्पो कंपनी का और एक सैमसंग का। इसके अलावा पड़ोसी जज सिंह के दो मोबाइल फोन, बलदेव सिंह का एक मोबाइल फोन और मंजीत सिंह का एक मोबाइल फोन और 10 हजार रुपये नकद चोरी हुए हैं।

उन्होंने कहा कि शहर में ऐसी दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन चोर गिरोह के सदस्य अब भी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। उन्होंने जिला पुलिस प्रमुख से मांग की कि शहर में बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए जाएं, ताकि दूसरे लोग इसका शिकार न हो पाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News