सावधान! अगर आप भी बिना टिकट ट्रेन में सफर करते हैं तो ये खबर है आपके लिए

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 03:11 PM (IST)

पठानकोट- अक्सर देखा जाता है कि लोग ट्रेनों में सफर करते हैं, लेकिन उनके पास टिकट नहीं होती है। इसी के चलते फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा बेहतर सेवाएं देने के लिए ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मंडल के टिकट जांच निरीक्षकों ने जुलाई माह में कुल 35277 बिना टिकट यात्रियों से 3.32 करोड़ रुपये जुर्माना वसूल किया है।

मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू ने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेगा। परमदीप सिंह सैनी ने कहा कि रेलवे स्टाफ राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan