सावधान! अगर आप भी Facebook चलाते हैं तो यह खबर है आपके लिए

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 06:32 PM (IST)

बरनाला: ठगों द्वारा आए दिन नए-नए तरीके ढूंढकर ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। अब शेयर मार्किट का काम करने के नाम पर खाता खुलवाने का झांसा देकर ठगों ने पांच लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली।

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार बरनाला निवासी महेंद्रपाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि मई माह में उसने फेसबुक पर शेयर बाजार के बारे में एक ऐड देखी, जिसके लिंक के जरिए महेंद्रपाल व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गया और आरोपियों से बात चीत शुरू कर दी।

उन्होंने पीड़ित को डीमैट खाता खोलने के लिए एक वेबसाइट लिंक दिया और उसने खाता खोल लिया और 27 मई को 5,25,000 हजार रुपए को शेयर खरीद लिए। शेयर खरीदने से मुनाफा बढ़कर 8,41,500 रुपये दिखने लगा। जब उसने पैसे निकालवाने के लिए उक्त व्यक्तियों से संपर्क किया तो उन्होंने फोन बंद कर लिया और अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने यह मामला साइबर क्राइम को सौंप दिया है। साइबर क्राइम ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News