सावधान! कहीं आपके बैंक खाते से भी पैसे तो नहीं काटे जा रहे?
punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 10:18 AM (IST)
जीरा (अकालियां वाला): क्या आपके बैंक खाते से बिना आपकी जानकारी के अलग-अलग चार्जेज़ के नाम पर पैसे काटे जा रहे हैं? यह चेतावनी बलजिंदर सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी गांव बहेक गुजरां ने दी है। उनके अनुसार, उनके और उनकी बहू के बैंक खातों से बिना किसी सूचना के पैसे काट लिए गए।
इस मामले की जानकारी देते हुए बलजिंदर सिंह ने बताया कि उनका और उनकी बहू चरनजीत कौर का खाता नई तलवंडी रोड, ज़ीरा स्थित फिरोज़पुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक (शुगर मिल ब्रांच) में है। एक दिन उन्हें मोबाइल पर आए मैसेज देखकर पता चला कि उनके और उनकी बहू के खाते से प्रति खाता ₹590 काट लिए गए हैं। जब उन्होंने अपने खातों की स्टेटमेंट निकलवाई, तो पता चला कि यह पैसे बैंक ने 'इनऑपरेटिव चार्जेज़' के नाम पर काटे थे।
जब बलजिंदर सिंह ने बैंक अधिकारियों से इस बारे में शिकायत की, तो उनके विरोध के बाद बैंक ने काटे गए पैसे वापस उनके खातों में जमा कर दिए। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि उनका एक और खाता फिरोजपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ठठा दलील सिंह वाला में भी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी एटीएम कार्ड नहीं लिया, फिर भी उनके खाते से 'एटीएम चार्जेज़' के नाम पर ₹118 काट लिए गए। जब उन्होंने इस पर भी बैंक से विरोध किया, तो यह पैसे भी उनके खाते में वापस कर दिए गए।
बलजिंदर सिंह ने कहा कि अक्सर बैंक खाताधारकों के खातों से इस प्रकार के चार्जेज़ के नाम पर पैसे काट लेते हैं, और ज्यादातर खाताधारक इस पर कोई विरोध नहीं करते। इसके चलते बैंक उपभोक्ताओं से हर साल करोड़ों रुपए वसूल लेते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here