नकली ड्राइविंग लाइसैंस बनाने वाले हो जाएं सावधान, सरकार ने उठाया ये कदम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 10:25 AM (IST)

लुधियाना(सुरिन्द्र): सड़कों पर ट्रैफिक एनफोर्समेंट की ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। अब सड़कों विशेषकर हाईवे पर चैकिंग या ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर रोके जाने वाले वाहन चालकों के पास फर्जी ड्राइविंग लाइसैंस और आर.सी. नहीं होंगे। नई योजना के तहत लोगों को ड्राइविंग लाइसैंस जारी करने तथा उनके वाहनों की रजिस्ट्रेशन के लिए केंद्र सरकार के ही एक सॉफ्टवेयर का सहारा लिया जा रहा है।

अब सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक ही रंग और प्रकार के ड्राइविंग लाइसैंस तथा आर.सी. होंगी। पंजाब में नए प्रकार की आर.सी. की प्रिंटिंग शुरू कर आवेदकों को डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है। अब पूरे देश में एक जैसा ही रूप होने के कारण नकली आर.सी. या ड्राइविंग लाइसैंस की मौके पर ही पहचान हो सकेगी और शरारती तत्व काबू आ सकेंगे।

Content Writer

Sunita sarangal