ATM से कैश निकालते समय बरतें सावधानी, कहीं आप भी न हो जाएं ऐसी ठगी का शिकार

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 06:12 PM (IST)

समराला (गर्ग) : पंजाब भर में सक्रिय नौसरबाजो के गिरोह द्वारा बैंक में लेन-देन के लिए आने वाले भोले-भाले लोगों के साथ आए दिन ठगी मारने की घटनाएं सामने आ रही हैं। समराला में भी यह गिरोह लगातार सक्रिय है और कई लोगों को ठगा जा चुका है। आज भी स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसा निकालने आए एक व्यक्ति को इन जालसाजों ने बड़ी चतुराई से कार्ड बदलकर ठग लिया है। जब तक इस व्यक्ति को पता चला कि उसका ए.टी.एम. कार्ड बदल दिया गया है, तब तक उसके बैंक खाते से 80 हजार रुपए की राशि उड़ा ली गई थी।

समराला पुलिस को दी शिकायत में पास के गांव दयालपुरा निवासी जुआला सिंह ने बताया कि वह आज सुबह अपनी छोटी बहन के साथ बैंक के एटीएम से 5 हजार रुपये निकालने आया था। इस दौरान एक अनजान लड़का भी वहां आ गया और इस लड़के ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया। इसी बीच इस ठग के 2 अन्य साथी भी ए.टी.एम. के अंदर आ गए और बड़ी चालाकी से उसका ए.टी.एम. कार्ड बदल कर ले गए। उसे पता चला कि उसका ए.टी.एम. कार्ड बदल दिया गया है तथा ठगों ने जो उसे ए.टी.एम. कार्ड दिया है वह पहले से ही ब्लॉक किया गया है।

कुछ समय बाद उसकी बहन, जिसके नाम पर यह बैंक खाता था, को बार-बार पैसे निकलने के मैसेज आने लगे। इस दौरान ठगों ने 3 बार खाते से 80,000 रुपए उड़ा लिए। जुआला सिंह ने बताया कि वह तुरंत बैंक में गया तथा ठगी से बचने के लिए ए.टी.एम. कार्ड ब्लॉक करने की बात की, लेकिन बैंक कर्मचारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की।

उधर, बैंक के प्रबंधक ने कहा कि बैंक के ग्राहक को खाते से पैसे निकाले जाने के बाद इस धोखाधड़ी के बारे में पता चला और जब तक उसके पास शिकायत पहुंची, तब तक खाते से 80 हजार रुपए निकल चुके थे। ठगी के इस मामले की शिकायत मिलते ही डी.एस.पी समराला वरयाम सिंह ने थाना एस.एच.ओ. को सी.सी.टी.वी  फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने के आदेश दिए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini