Mobile का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, हैरान कर देगी पंजाब के 2 लड़कों के साथ हुई अनहोनी

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 02:57 PM (IST)

लुधियाना(तरुण): मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले 2 युवकों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों युवक अपना ज्यादा समय मोबाइल पर गेम खेलकर बिताते थे। गेम खलने के कारण दोनों मानसिक रूप से बीमार हो चुके थे जिन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिए हैं।

पहला मामला न्यू शिवपुरी इलाके का है जहां सुमित ने गत दिवस कुंडी से फंदा लगाकर जान दे दी। छोटे भाई ने शव को लटकते देखा तो शोर मचाया जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर मिली जानकारी के अनुसार सुमित एक फैक्टरी में नौकरी करता था। परंतु वह ज्यादातर समय मोबाइल पर गेम खेलता था जिस कारण वह मानसिक तनाव का शिकार हो चुका था। दूसरा मामला किरपाल नगर इलाके का है जहां जतिन्दर ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय पूरा परिवार किसी शादी समारोह में गया हुआ था। पड़ोसी ने पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी दी।जतिन्द्र के परिजनों कहना है कि वह अधिकतर समय गेम खेलता था जिसे कई बार रोका गया परंतु इसके बावजूद जतिन्द्र ने गेम खेलना नहीं छोड़ा जिस कारण वह काफी चिड़चिड़ा व मानसिक रूप से बीमार लग रहा था। थाना प्रभारी राजेश ठाकुर ने बताया कि दोनों मामलों में पता चला है कि युवक मोबाइल का अधिक इस्तेमाल करते थे। गेम खेलने के कारण युवक मानसिक रूप से बीमार हो चुके थे जिस कारण उन्होंने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News