ATM से पैसे निकालने वाले रहें सतर्क, कहीं आपके साथ भी न हो जाए ऐसी ठगी
punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 05:51 PM (IST)
दीनानगर (हरजिंद्र सिंह गोराया) : अगर आप एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं, तो हमेशा सतर्क रहें क्योंकि आपके पीछे या आस-पास कोई ऐसा धोखेबाज हो सकता है जो बड़ी चालाकी से आपका कार्ड बदल दे और फिर जब आप मशीन में अपना कार्ड डालकर पासवर्ड डालेंगे, तो वह पासवर्ड नोट कर लेगा। आपके पैसे तो नहीं निकलेंगे, लेकिन आपका खाता एटीएम के जरिए खाली हो सकता है। जी हां, ऐसा ही हुआ है पुल तिबड़ी स्थित एस.बी.आई. बैंक के एटीएम से पैसे निकालने आए एक सेवा मुक्त शिक्षक के साथ।
सेवा मुक्त शिक्षक प्रताप सिंह सेनी, निवासी नौशहरा बहादुर ने बताया कि वह कल शाम करीब 3 बजे तिबड़ी स्थित एस.बी.आई. के एटीएम से पैसे निकालने के लिए गए थे। इस दौरान एटीएम में उनके पीछे दो युवक खड़े हो गए, जिन्होंने धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। जब उन्होंने पासवर्ड डाला तो "रॉन्ग पासवर्ड" का संदेश स्क्रीन पर आ गया। उन्होंने सोचा कि मशीन में कोई खराबी होगी, और फिर वे घर लौट आए। लेकिन 20 मिनट बाद उनके मोबाइल पर आए संदेशों से पता चला कि किसी ने उनके खाते से कुल पांच ट्रांजेक्शनों के जरिए 48,000 रुपये निकाल लिए थे। इस संबंध में उन्होंने अब साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि बैंक के सीसीटीवी कैमरे चेक करके ठगों को पकड़कर उनके पैसे वापस किए जाएं।