फेरों के दौरान एक गलती के कारण मुश्किल में फंसे दूल्हा-दुल्हन, वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2019 - 03:55 PM (IST)

अमृतसर: कनाडा के एक गुरुद्वारा साहिब में गुरु मर्यादा के उल्लंघन का मामला सामने आया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में सिख दूल्हा-दुल्हन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में फेरे ले रहे है। फेरे लेने के बाद वह गुरु ग्रंथ साहिब जी की उपस्थिती में सोफे पर बैठे हुए है,  जिसका सिंह साहब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने सख्त नोटिस लिया है।

जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के निजी सहायक जसपाल सिंह और रणजीत सिंह ने सिंह साहब की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा कि गुरु साहिब की हजूरी में लावा लेने के उपरांत सोफे पर बैठने से गुरु साहिब की बेअदबी हुई है और यह मर्यादा के बिल्कुल उल्ट है। इससे सिख संगत में भारी रोष है।

सिंह साहिब ने कहा कि हर सिख का फर्ज बनता है कि गुरबाणी और गुरु साहिब का सत्कार बनाए रखे। उन्होंने कहा कि इस बारे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नोटिस में लाकर तुरंत जांच करवाई जाएगी। जिसने भी इस तरह गुरु साहिब का निरादर करते हुए मर्यादा के उल्ट जाने की कोशिश की है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Vatika