दाढ़ी सिंह ने मांगें न माने जाने पर 24 घंटों के लिए रखी भूख हड़ताल

punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 11:20 AM (IST)

अमृतसर : शिरोमणि दाढ़ी सभा की तरफ से मांगें न माने जाने पर भाई बलदेव सिंह के नेतृत्व में श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास उपरांत 24 घंटो के लिए भूख हड़ताल रखने का मामला सामने आया है। पत्रकारों के साथ विरासती मार्ग पर भूख हड़ताल रखने उपरांत भाई बलदेव सिंह ने कहा कि पुरातन समय से श्री अकाल तख्त साहिब पर ढाढी सिंहों की तरफ से दीवान सजाने की प्रथा चली आई है, जहां ढाढी सिंह प्रतिदिन छंद गाते थे। सिंह साहिब जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने टैस्ट लिया, जिनमें से 31 जत्थे पास हो गए। 

उनके बाद धर्म प्रचार समिति के मैंबर पनू और अजायब सिंह अभ्यासी ने ऐसे कानून बनाऐ, जो ठीक नहीं थे। हमने प्रार्थना की परन्तु उन्होनें स्वीकृत नहीं की। उन्होनें हमारा टाईम भी कम कर दिया और श्री अकाल साहिब पर अमावस, संगराद को जो पैसे मिलते थे, वह भी बंद करवा दिए। उसके बाद कई बार समझौते हुए और फिर इनकार किया गया। बीते दिनों जब ढाढी सिंहों की तरफ से शिरोमणि कमेटी के गेट आगे खून का प्याला रखा गया तो उसके बाद 2 नवंबर को  कमेटी  प्रधान बीबी जगीर कौर के साथ मीटिंग हुई, जिसमें चार मैंबर भाई राम सिंह, भाई मनजीत सिंह और दो ओर शामिल हुए।

यह भी पढ़ेंः निहंग सिंह ने इंस्पेक्टर पर तानी तलवार, जानें क्या है मामला

बीबी जी ने कहा कि एक मांग छोड़ कर बाकी सभी मांगें मानी गई। दीवाली के बाद लिखित चिट्ठी ले जाना परन्तु धर्म प्रचार कमेटी के सदस्यों ने ऐसी साजिश रची कि 6 ढाढी जत्थे ब्लैक लिस्ट कर दिए। हम चिट्ठी लेने गए तो एक क्लर्क ने कहा कि जत्थेदार साहिब बहुत गुस्से में हैं, यदि आप उनकी तरफ से बनाए कानून मान लोगे तो चिट्ठी मिल जाएगी नहीं तो मांगे रद्द। उन्होनें कहा कि हम अपनी आत्म सम्मान में रह कर नहीं माने और 24 घंटो के लिए विरासती मार्ग पर पांच जत्थों की तरफ से भूख हड़ताल रखी गई है। कल दोपहर के बाद अगला फैसला सुनाया जाएगा। उन्होने कहा कि शिरोमणि कमेटी हमारे खून की प्यासी है और हम खून भी देगे और सिर भी देगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News