डेरा ब्यास मुखी ने जत्थेदार दादूवाल से की मुलाकात, तस्वीरें आई सामनें..
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 09:04 AM (IST)
तलवंडी साबो: डेरा ब्यास प्रमुख संत बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों व उनके उत्तराधिकारी बाबा जसदीप सिंह गिल ने सिरसा क्षेत्र में सिख धर्म प्रचार के केंद्र गुरुद्वारा गुरु ग्रंथसर दादू साहिब में श्रद्धापूर्वक श्री गुरु को नमन किया तथा श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ श्रवण किया।
उल्लेखनीय है कि गुरुद्वारा गुरु ग्रंथसर दादू साहिब पंथ प्रसिद्ध सिख उपदेशक जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल अध्यक्ष धर्म प्रचार हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का मुख्य तीर्थ स्थल है, जहां से जत्थेदार दादूवाल ने लगातार गुरबाणी गुरमति का प्रचार, प्रसार और अमृत चारों तरफ फैलाया। इस दौरान गुरुद्वारा दादू साहिब में डेरा ब्यास मुखी ने जत्थेदार दादूवाल से विशेष मुलाकात की।
संगठन के अगले प्रमुख बाबा जसदीप सिंह गिल भी मौजूद थे। इसके बाद बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने जत्थेदार दादूवाल जी के साथ लंगर छका और उनके बेटों भाई गुरप्रकाश सिंह, भाई कुर्बान सिंह, भाई कियामत सिंह, भाई अर्शदीप सिंह आजाद के साथ भी मुलाकात की। इस मौके पर स्थानीय संत बरिंदर सिंह (मुनरोष) सिंह लाहिड़ी भी मौजूद थे।