फिरोजपुर पहुंचा ब्यास दरिया का दूषित पानी, अनेकों जलजीवों की मौत

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 02:04 PM (IST)

फिरोजपुर (जैन): ब्यास दरिया में शुगर मिल का शीरा मिलने से दूषित हुआ पानी हरीके हैडवक्र्स के माध्यम से फिरोजपुर से गुजरती राजस्थान व सरहिंद फीडर में भी आ गया है, जिसके चलते नदी में मौजूद अनेकों मछलियां व अन्य जलजीव मर गए हैं। 

गोताखोर लखबीर, रघुबीर, रिंकू ने कहा कि वह एक बॉडी की तलाश में नदी में सर्च करने के लिए उतरे थे कि उन्हें पानी में अनेकों किस्म की मरी मछलियां, सांप व अन्य जीव मृत अवस्था में तैरते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में फीडर में अढ़ाई फुट तक की मछलियां मृत अवस्था में तैरती दिखीं। वहीं, डी.एफ.ओ. वन्यजीव चरणजीत सिंह ने कहा कि शराब फैक्टरी के सीरे का तरल पदार्थ फैलने के कारण असंख्य जीवों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि वह एरिया पठानकोट डी.एफ.ओ. के अंडर आता था और हरिके हैडवक्र्स के अधीन भी जीव मृतक पाए गए हैं।  

Vatika