उफान पर ब्यास दरिया! बिगड़ रहे हालात, प्रशासन की लोगों से खास अपील

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 11:31 AM (IST)

टांडा (वरिंदर पंडित): पोंग डैम से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण ब्यास दरिया इस समय उफान पर है। नदी का जलस्तर बढ़ने से टांडा उपमंडल के रड़ा मंड क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पानी खेतों में घुस चुका है, जिससे फसल को भारी नुकसान होने की आशंका है।

PunjabKesari

स्थानीय किसानों का कहना है कि पानी अचानक तेजी से बढ़ा, जिसके कारण वे अपनी फसल और मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने में मुश्किल का सामना कर रहे हैं। ग्रामीण प्रशासन और राहत दल हालात पर नजर बनाए हुए हैं और प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ब्यास नदी के किनारे वाले इलाकों में अनावश्यक रूप से न जाएं और सावधानी बरतें। लगातार पानी छोड़े जाने से आने वाले दिनों में हालात और गंभीर हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News