ब्यास नदी के पानी के प्रदूषित होने की हो जांच: एनपीएफ

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 10:02 PM (IST)

अमृतसर: गैर सरकारी संगठन नेशनल पीपल फ्रंट (एनपीएफ) ने आज मांग की है कि ब्यास नदी के पानी में कोई जहरीला पदार्थ मिलने से लाखों मछलियों के मारे जाने की घटना की जांच करवाई जाए।

यहां जारी बयान में संगठन के अध्यक्ष गगनदीप भाटिया और महासचिव राजविंदर कुमार ने कहा कि इस मामले में जो भी कारखाना मालिक या अन्य जिम्मेदार है उसके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करके सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। संगठन ने इस मुद्दे को लेकर पंजाब सरकार को एक पत्र लिखा है। एनपीएफ के बयान के अनुसार नदी में प्रदूषण से मछलियों की मौत ही नहीं हुई है, पानी प्रदूषित होने के साथ-साथ पर्यावरण को भी भारी नुकसान हुआ है। नदी के साथ लगते किसी कारखाने से दूषित पानी निकास होकर नदी के पानी में मिलने के कारण करीब एक किलोमीटर से अधिक तक के क्षेत्र में नदी का पानी काला पड़ गया है और लाखों मछलियां मर चुकी हैं। 

Vaneet