चौथी के बच्चों को अध्यापक ने बेरहमी से पीटा, गांव वालों ने स्कूल स्टाफ का किया ये हाल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 09:15 AM (IST)

मूनक: गांव बल्लरें में एक अध्यापक पर 17 बच्चों की बेरहमी से मारपीट करने के आरोप लगाते हुए गांव वासियों ने जहां इसको नशेड़ी घोषित कर डिसमिस करने की मांग की वहीं स्कूल को ताला लगाकर स्टाफ अंदर बंद करके रोषस्वरूप नारेबाजी की। बच्चों के माता-पिता बिन्दर सिंह, भिन्दर सिंह और अन्य ने बताया कि यह मास्टर लवलीन बरेटियां से यहां पढ़ाने के लिए आता है जो चिट्टे के नशे में हर समय धुत्त रहता है।

वह कई महीनों से पढ़ाने के लिए आया ही नहीं बल्कि अपनी जगह पर 3500 रुपए महीने में एक असिस्टैंट रखी हुई है। यदि अब 2 अप्रैल से आने लगा है तो तब से किसी बच्चे को नहीं पढ़ाया। गर्मी के बावजूद धूप में कुर्सी पर बैठ जाता है। इसने कल चौथी कक्षा के 17 बच्चों को बेरहमी से पीटा जिनमें से एक बच्चे को मूनक अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा और फिर उनको संगरूर रैफर किया गया। एक बच्चे के सिर में चोट लगने के कारण चंडीगढ़ से एम.आर.आई. भी करवानी पड़ी। स्कूल समिति ने इस आरोपी मास्टर के बारे में स्टाफ से जानकारी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। गांव वासियों ने इस संबंधी डी.ई.ओ. संगरूर को मांगपत्र भी दिया था परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News