दर्दनाकः कुत्तों के झुंड ने नोचा मासूम बच्चे का मांस , आज होगी सर्जरी

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 11:53 AM (IST)

लुधियाना (विजय): जिला लुधियाना  में आवारा कुत्तों का कहर लगातार जारी है। इसी के तहत गत दिवस कुत्तों के झुंड ने 8 साल के मासूम बच्चे को बुरी तरह काट दिया। इतना ही नहीं, कुत्तों ने काटते हुए बच्चों का मांस तक नोच डाला।

इसके बाद बच्चे को गंभीर हालत में सी.एम.सी. अस्पताल दाख़िल करवाया गया है, जहां आज डाक्टरों द्वारा उसकी सर्ज़री की जाएगी। बच्चों के ताया सरबजीत सिंह ऋचा ने बताया कि बच्चा जब खेल रहा था तो कुत्तों ने एकम सिंह के हाथ, पैर और पीठ पर 15 स्थानों पर काट दिया। उन्होंने बताया कि गली के आवारा कुत्तों के बारे निगम के सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा को शिकायत दी थी लेकिन कोई हल नहीं हो सका। बच्चे के माता-पिता का नाम अमनप्रीत सिंह और अमनप्रीत कौर है।

बता दें कि सिविल अस्पताल में 30 -40 रैबीज के इंजैकशनों की खपत रोजाना की हो रही है। हालांकि अभी सिविल अस्पताल की ओ.पी.डी.  ई.एस.आई.  में चल रही है। ऐसे में शाम या रात के समय इमरजेंसी मामलों को वहीं भेजा जा रहा है। 


 

Vatika