बीच सड़क नौजवानों ने पति-पत्नी को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 01:34 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद,ह रमनप्रीत): मामूली बात को लेकर हुए झगड़े में एक नौजवान को गंभीर रूप से घायल करने का समाचार प्राप्त हुआ है जिसे गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। यह सारी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वाय़रल हो रहा है। 
PunjabKesari
इस सम्बन्धी घायल की पत्नी अलका ने बताया कि उसका पति रिंकू पुत्र कुलवंत राज निवासी साधु चक्क कोठे स्कूल से अपने बच्चे को लेने गया हुआ था। वापिस गांव आने पर वह करीब 12 बजे अपने घर के बाहर पुली पर खड़ा था। इस दौरान गांव के ही नौजवानों ने आकर हमारे घर के सामने प्लाट में से हमारा सुहागा उठा कर सड़क के बीच रख दिया। 

विरोध करने पर लाडी व दर्शन ने मेरे पति से गाली-गलौच कर उसकी मार-पीट करनी शुरू कर दी। वह उनसे जान छुड़ा कर अपने घर आया तो उन्होंने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिल कर हमारे घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान जब मैं अपने पति को छुड़वाने लगी तो उन्होंने मेरे साथ भी मार-पीट की। इस सम्बन्धी पुलिस स्टेशन सदर की पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News