गर्भवती पत्नी को ले जा रहा था डाक्टर के पास सड़क पर लिटा पुलिस ने मारी लाठियां, कैमरे में कैद हुई घटना

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 11:56 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए बेशक पंजाब पुलिस दिन रात सक्रियता से ड्यूटी कर रही है, मगर चंद पुलिस मुलाजिम ऐसे भी है, जो मजबूर शहरनिवासियों के साथ धक्केशाही कर रहे हैं। युवक को बूरी तरह पीटने की घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हुई।

जिसमें मजबूर युवक अपनी पत्नी को डाक्टर के पास ले जा रहा था और पुलिस कर्मचारियों ने उसे कर्फ्यू का हवाला देकर वापस लौटा दिया। जिसके बाद उसे घर से निकाला और फिर बुरी तरह पीटा। घटना सुल्तानविंड रोड पर गुरु राम दास नगर के रहने वाले सुखदेव सिंह के  साथ हुई। जिसके भाई ने बताया कि सुखदेव सिंह अपनी 8 माह की गर्भवती पत्नी को डाक्टर के पास ले जा रहा था। रास्ते में पुलिस कर्मचारियों ने उसे नाके पर रोका और वापस घर लौटा दिया।

जब वह घर आ गया तो 3/4 पुलिस कर्मचारी घर के बाहर आए और उसे बाहर बुला कर घसीटते हुए सड़क पर ले गए। जहां उसे बुरी तरह पीटा। जिस कारण उसका भाई गंभीर घायल हो गया। वहीं पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल का कहना है कि इस तरह से मारपीट करना गलत है और अगर उन्हें कोई शिकायत मिलती तो वह उस पर कार्रवाई करेंगे। 

Vatika