एक बेटी ऐसी भी! मां-बाप से करती है जानवरों से भी बदतर सलूक, खाना मांगने पर करती है पिटाई

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 03:05 PM (IST)

तरनतारन (रमन): विधान सभा हलका खडूर साहिब अधीन आते गांव नौरंगाबाद का निवासी बुजुर्ग दंपत्ति अपनी बेटी व दामाद द्वारा किए जाते अत्याचार से बेहद परेशान है। इस बुजुर्ग जौड़े ने जिला प्रशासन से अब इंसाफ की अपील करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

जानकारी देते हुए गांव नौरंगाबाद निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग जगीर सिंह ने रोते हुए बताया कि उसकी 3 बेटियां हैं। जो शादीशुुदा हैं। जिनमें से 1 बेटी सुखो कौर 9 मरले जमीन में बने घर में अपने पति कुलवंत सिंह व बच्चों के साथ लंबे समय से रह रही है। अब उसकी 73 वर्षीय पत्नी महिंदर कौर जो बीमार रहती है के साथ बेटी व दामाद द्वारा बहुत बुरा व्यवहार किया जा रहा है। बेटी व दामाद द्वारा जहां उनके साथ मारपीट की जाती है, वहीं घर की रजिस्ट्री भी जबरदस्ती उनसे छीन ली गई है। पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि बेटी व दामाद द्वारा घर की रजिस्ट्री उनके नाम करने के लिए बेहद अत्याचार किया जा रहा है। उनको सिर्फ 2 कप चाय व 2 रोटी खाने के लिए दी जाती हैं। जिससे उनका जीना कठिन हो रहा है। बुजुर्ग जगीर सिंह ने बताया कि वह बिहार की 1 सरकारी फैक्ट्री से सेवा मुक्त हो चुका है। जिसके आधार पर उसे 1,500 रुपए पैंशन मिलती है, परंतु इससे उसका व पत्नी का गुजारा होना बहुत मुश्किल है। उधर उसकी बेटी व दामाद अक्सर दोनों पति-पत्नी को मार देने की धमकियांं देते हैं। जिसकी वजह से वह अब इस डर के साए में जी रहे हैं कि कहीं उनकी हत्या न कर दी जाए। जगीर सिंह ने रोते हुए कहा कि लोगों की बेटियां अपने पिता व मां की बुजुर्ग होने पर सेवा करती हैं, परंतु उनकी बेटी घर अपने नाम करवाने के लिए उनके साथ अत्याचार कर रही है। इस मामले को लेकर बुजुर्ग ने गांव के सरपंच से मुलाकात भी की, परंतु कोई मदद के लिए आगे नहीं आ रहा। इस लिए अब इस दंपत्ति ने जिला प्रशासन से इंसाफ के लिए अपील की है। 

दिलाया जाएगा इंसाफ: एस.डी.एम. रजनीश अरोड़ा ने बताया कि कानून अनुसार किसी भी बच्चे को अधिकार नहीं है कि वह अपने माता-पिता के साथ बुरा व्यवहार करे। जबकि कोई बच्चा जबरदस्ती कर घर भी अपने नाम नहीं करवा सकता। अब इस मामले में शिकायत मिलने पर उनके द्वारा जल्द कानूनी कार्रावाई अमल में लाई जाएगी। मिली शिकायत पर तुरंत होगी कार्रवाई : एस.एस.पी. ध्रुव दहिया (एक्सट्रा चार्ज) ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति जिस समय भी थाने में शिकायत दर्ज करवाएगा। तब उसी समय मामले की जांच करनी शुरु कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग फोन जरिए ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News