Instagram पर दोस्ती के बाद लड़की से मिलने पहुंचा युवक, पलो में मच गया शोर...
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 03:37 PM (IST)

मोगा (आजाद) : एक युवक को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना बहुत महंगी पड़ गया। मोगा जिले के गांव राऊके कलां निवासी एक युवक को इंस्टाग्राम पर लड़की से की गई दोस्ती उस समय महंगी पड़ गई, जब उसने लड़के को बुलाकर अपने साथियों के साथ मिलकर उसे बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया।
घायल युवक को मोगा के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा। पीड़ित युवक जसप्रीत सिंह की शिकायत पर मनदीप कौर निवासी जगराओं तथा 3-4 अज्ञात हथियारबंद युवकों के खिलाफ थाना सिटी मोगा में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच कर रहे फोकल प्वाइंट पुलिस चौकी के सहायक थानेदार दविन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक की करीब 10-15 दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर मनप्रीत कौर के साथ दोस्ती हुई थी।
इसी बीच युवती ने युवक को मिलने के लिए मोगा बुलाया और बातचीत करने के बाद उसे घूमने के लिए दोसांझ रोड मोगा पर ले गई। जब वह जा रहे थे, तो कुछ अज्ञात युवकों ने, जिनके मुंह कपड़े से ढके हुए थे उसे घेर लिया और बेसबाल तथा रॉडों से उसे बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान युवक के शोर मचाने पर लड़की तथा अज्ञात हमलावर वहां से भाग निकले। जांच अधिकारी ने कहा कि वह इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रहे हैं और मोबाइल फोनों की लोकेशन भी चैक की जा रही है। जल्दी ही कथित आरोपियों के काबू आने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here