कस्टम विभाग का कर्मचारी बन 4 लाख का लगाया चूना, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Aug 29, 2021 - 05:21 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): थाना सीटी की पुलिस ने कस्टम विभाग का कर्मचारी बनकर एक व्यक्ति से करीब 2 साल पहले साढ़े 4 लाख रुपए की ठगी मारने के आरोप में एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रमुख जबरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को जनवरी महीने में दी शिकायत में अमित शर्मा पुत्र अश्वनी कुमार निवासी गुरदासपुर ने आरोप लगाए थे कि अक्तूबर 2019 में उसके मोबाइल फ़ोन पर एक व्यक्ति ने अपना नाम सुनील कुमार बताते हुए कहा कि वह कस्टम विभाग का कर्मचारी है। 

उक्त व्यक्ति ने उसको कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उसका पार्सल आया है। यदि पार्सल न लिया तो कस्टम विभाग की तरफ से कानूनी कार्यवाही की जाएगी। शिकायतकर्ता ने कहा कि इस व्यक्ति के कहने पर उसने उक्त व्यक्ति की तरफ से दिए बैंक खातो में कुल 4 लाख 50 हज़ार रुपए जमा करवा दिए। परन्तु बाद में उक्त व्यक्ति ठग निकले। पुलिस ने इस शिकायत की जांच करके हरी ओम निषाद पुत्र वंश देव निवासी दिल्ली के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News