इस नंबर के कोड से आए करोड़पति बनने की कॉल तो जरा सावधान, हो सकते हैं कंगाल

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 01:31 PM (IST)

अमृतसर(कक्कड़): पाकिस्तान से बोगस आने वाली फोन कॉल को रिसीव करने पर उपभोक्ता को कई प्रकार की मुश्किलें व आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान से आने वाली 92 कोड की फोन कॉल रिसीव करने पर करोड़पति बनने का लालच देकर उपभोक्ता के सभी कागजों का विवरण मांगा जाता है, जिसके बाद उसके अकाऊंट में लाखों रुपए ट्रांसफर करने व लक्की ड्रा निकलने की राशि भेजने का वायदा किया जाता है। 

जानकारी के अनुसार 92 नंबर कोड की कॉल करने वाला कहता है कि आप 20, 25 या 30 लाख रुपए जीत चुके हैं। इस नंबर की प्रोफाइल पिक्चर में कौन बनेगा करोड़पति का लोगो लगा होता है। ये व्हाट्सएप कॉल भी हो सकती है। कॉल रिसीव करने वाले से कहा जाता है कि आपको केवल इस नंबर को अपनी कान्टैक्ट लिस्ट में सेव करना है। इसके बाद उस नंबर से व्हाट्सएप पर कौन बनेगा करोड़पति की वीडियो भेजी जाती है, यदि 92 कोड नंबर से मिस कॉल भी आती है तो उस नंबर पर कॉल बैक करने से अच्छा है उसे तुरंत ब्लॉक करें, नहीं तो वह नंबर बातचीत के जरिए जुड़ जाएगा।

Vaneet