जालंधर के अस्पतालों में भी फुल होने लगे बैड, क्या बनेंगे दिल्ली जैसे हालात?

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 10:50 AM (IST)

जालंधर: जालंधर के अस्पतालों में अभी कुछ हद तक बैड उपलब्ध हैं लेकिन बहुत जल्द यहां भी बैडों की संख्या में कमी आ सकती है। जालंधर में कोरोना संक्रमित मरीजों की गिनती लगातार बढ़ती ही जा रही है। इतना ही नहीं बाहरी जिलों और राज्यों से भी मरीज यहां आने लगे हैं। इसी बीच लैवल 2 और 3 के लिए जालंधर के निजी अस्पतालों में कुल 920 बैड हैं जिनमें से 903 मरीजों को दिए जा चुके हैं। इन मरीजों में 425 मरीज जालंधर के जबकि 276 अन्य जिलों से तथा 193 अन्य राज्यों से संबंधित हैं तथा 9 अन्य मरीज भी हैं। इसी के चलते यह कहा जा सकता है कि बहुत जल्द जालंधर में भी अस्पतालों में बैडों की कमी हो सकती है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal