B.ED अध्यापकों पर टूटा पुलिस का कहर, चोटियों से पकड़कर घसीटा

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 09:15 AM (IST)

पटियाला(मनदीप जोसन): मोती महल का घेराव करने गए बी.एड अध्यापकों पर पुलिस का कहर टूट पड़ा। बेरोजगार डी.पी.ई. (873) अध्यापक यूनियन और टैट पास बेरोजगार बी.एड अध्यापक मोती महल की तरफ जाने के लिए जैसे ही आगे बढ़े तो उनकी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हो गई। इसके बाद पुलिस ने अध्यापिकाओं को चोटियों से पकड़कर घसीटा और बारादरी में ही रोक दिया। 

इसके बाद गुस्से में आए अध्यापकों ने मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के पुतले फूंके। अध्यापक नेताओं ने कहा कि सरकार तुरंत बेरोजगार डी.पी.ई. अध्यापकों की 873 पदों में उम्र हद में छूट देकर 1000 पदों का विस्तार करे।  बेरोजगार बी.एड अध्यापकों ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मास्टर कॉडर के 3282 पदों के अंतर्गत सामाजिक शिक्षा की 54, पंजाबी की 62 और हिंदी की केवल 52 पद ही निकाले गए हैं, जबकि इन विषयों के करीब 30-35 हजार उम्मीदवार टैट पास हैं। इन विषयों के पदों में विस्तार करने, रहते विषयों के पदों का विज्ञापन जारी करने और उम्र-हद 37 से 42 वर्ष करने की मांग करते नेताओं ने संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर अधिकारियों ने अध्यापक नेताओं की प्रमुख सचिव पंजाब के साथ मीटिंग तय करवाई तो जाकर उनका रोष शांत हुआ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News