शहर में सरेआम बेची जा रही गौमांस मिक्स बिरयानी, जमकर हंगामा

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 10:12 AM (IST)

लुधियाना (गौतम): न्यू शिवपुरी संतोख नगर में स्थित बिरयानी बेचने वाली दुकान के बाहर उस समय हंगामा हो गया जब गऊ रक्षा दल पंजाब के पदाधिकारियों ने उस पर गौमांस मिक्स कर बिरयानी बेचने का आरोप लगाया। पता चलते ही दल के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर रोष जताया। सूचना मिलते ही थाना दरेसी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 10 किलोग्राम गौमांस बरामद किया।

beef mixed biryani

पुलिस ने गौ रक्षा दल के सचिव हरीश शर्मा उर्फ बॉबी के बयान पर 3 लोगों कुमाल व शौकत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों को काबू कर लिया है लेकिन एस.एच.ओ. द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

हरीश शर्मा, मुकेश खुराना और राष्ट्रीय प्रधान सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि न्यू शिवपुरी में बिरयानी बेचने वाले दुकानदार द्वारा बिरयानी में गौमांस मिक्स कर बेचा जा रहा है जिसके चलते वह काफी दिन से दुकानदार पर नजर रखे हुए थे। पता चला था कि दुकानदार आगे किसी अन्य व्यक्ति से गौमांस खरीदता है। गौमांस सप्लाई करने वाला भी मौके पर मौजूद था । पता चलने पर गौ रक्षा दल के सदस्य मौके पर पहुंच गए और उनकी तरफ से इस बात को लेकर रोष प्रकट किया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग गैंग बनाकर शहर में इस तरह का गैर-कानूनी काम कर रहे हैं और यह लोग पेशेवर हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन से मिल कर आने वाले समय में इस तरह अन्य बिरयानी बेचने वालों दुकानों पर चैकिंग करने के लिए कहेंगे । मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila